Time: Jun 13, 2021 08:00 PM India
आनन्द पूर्णिमा , 26 मई 2021, के दिन हम लोगों ने इस आनन्द वर्ष (मई 2021- मई 22) के अन्त तक Proutist Universal की तरफ से भारत वर्ष में 100 छात्र सद्विप्र, 100 युवक सद्विप्र, 100 बुद्धिजीवी सद्विप्र तथा 100 महिला सद्विप्र प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। जिसे मूर्त रूप देने हेतु हम निम्नलिखित कार्यक्रमो की घोषणा करते हैं।
इस पुनीत अभियान में आप सबों का हार्दिक स्वागत है।
[zoom_api_link meeting_id=”91018768519″ link_only=”no”] Password – Sadvipra99